यादगार बन गया समाजसेवी प्रवीण झा एवं कल्पना झा की 25 वी वैवाहिक वर्षगांठ ….महज एक घंटे में 65 लाख से अधिक लोगों ने किया ट्वीट

बिलासपुर /कहते है जोड़ी ईश्वर बनाता है पर उसे निभाना स्वंय को करना होता है आज के दौड़ धूप जिंदगी में मिठास कही खो सा गया है लेकिन हम चाहें तो वह ख़ुशी जिसकी लोग तलाश करते हैं वह कुछ यादगार मौके पर तलाशा जा सकता है , ,

आज केवल छत्तीसगढ़ और भारत ही में नही वरन कई देशो में शोशल मीडिया के चलते समाजसेवी राम भक्त श्री प्रवीण झा का नाम जाना पहचाने जाने लगा है ,आज 18 जून को समाजसेवी प्रवीण झा के विवाह की 25 वर्षगांठ की जैसे ही झा जोड़ी की उनके समर्थकों को खबर हुई तो देखते ही देखते महज 1 घँटे में लाखो लोगो ने झा जोड़ी को ट्वीट करके बधाई देते रहे,

18 जून दिन मंगलवार आज इस लिये भी यादगार बन गया कि इस महत्वपूर्ण दिन में समाजसेवी के रूप मे जाने माने श्री प्रवीण झा जी एवं श्रीमति कल्पना झा जी की 25 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर आज अपनी शादी की सालगिरह के रूप में दुनिया भर में ट्विटर पर एक घंटे से ज़्यादा ट्रेंड में रहे।वही महज एक घंटे में 65 लाख से अधिक लोगों ने देखा। श्री प्रवीण झा जी एवं श्रीमति कल्पना झा जी की आज शादी की 25 वीं सालगिरह है जिसे उन्होंने ट्विटर पर लाखों लोगो को शामिल कर लिया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ समेत देश भर से झा दंपती को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा , आपको बता दे ये वहीं प्रवीण झा है जिन्होंने अभी रामनवमी के दिन एक हजार दर्शको को अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कराये थे।
