शा उ मा वि भाड़ी में प्रवेशोत्सव मनाया गया .. शिक्षकों ने बच्चों का किया स्वागत
बिलासपुर /प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भाड़ी विकासखंड बिल्हा में शैक्षिक सत्र 2024 के लिए छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर शासन की मंशा अनुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान की प्रस्तुत की गई। वही प्रवेश उत्सव के संबंध में अतिथियों एवं प्राचार्य सहित व्याख्याता गणो के द्वारा संदेश का वाचन किया गया।

संदेश वाचन के पश्चात नव प्रवेशी एवं नये कक्षाओं में प्रवेश छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठाकर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान कर शाला प्रवेश कराया गया।

जिसमें गांव के उप सरपंच श्रीमती उषा साहू श्रीमती सरोज धीवर एवं हायर सेकेंड्री भाड़ी स्कूल के प्राचार्य श्री जे के खोबरागढ़े, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री विजेंद्रपाल सिंह व्याख्याता श्री सीताराम आयंगर ,श्री अमरनाथ गढ़वाल, श्री हरेंद्र चंद्राकर , अखिलेश जोशी,श्री गंगाप्रसाद भोई श्री मुकेश साहू श्री राकेश बाटवे ने बच्चों का सम्मान किया आज बच्चे काफी उत्साहित और पढ़ाई के प्रति सजग दिखे , प्राचार्य बच्चों को कड़ी मेहनत करने एवं अध्ययन पर जोर देने की बाते कही वही शाला के जन भागीदारी सदस्यों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने पर प्राथमिकता देने की बात कही,इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा पालक गण उपस्थित रहे।
