दोमुहानी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति समेत पालकों ने स्कूल के शिक्षक के विरुद्ध किया गया शिकायत को बताया फर्जी …बड़ी संख्या में पालक पहुंचे जिला शिक्षा विभाग

बिलासपुर/ आज शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में -शा. पूर्व माध्य. शाला, दोमुंहानी के महिला पालक समेत शाला प्रबंधन समिति, शा. पूर्व माध्य. शाला, दोमुंहानी,की अध्यक्ष और पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे रहें,इन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि -शा. पूर्व माध्य. शाला, दोमुंहानी में पदस्थ शिक्षक (एल.बी.), श्री प्रवीण कुमार तरुण के संबंध में जो शिकायत किया गया है वह निराधार है झूठा है यहाँ के न पलकों ने और न ही हम लोगों ने किसी तरह का शिकायत किया है ,हमे स्कूल में बताया गया है कि शिक्षक प्रवीण कुमार तरूण के विरुद्ध शिकायत है कि वे स्कूल में छात्रों से अच्छा व्यवहार नही करते हैं और बदतमीजी करते हैं जबकि तरुण सर का व्यवहार और शिक्षा बहुत अच्छा है उनका व्यवहार में पालकों के प्रति भी शालीनता है हम चाहते कि प्रवीण कुमार तरुण सर . पूर्व माध्य. शाला, दोमुंहानी में पदस्थ रहकर पढ़ाई कराएं । वही जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर क्रमांक 6707 शिकायत जाँच 2024 बिलासपुर दिनांक 24/07/2024.से संदर्भित कि गई शिकायत पूरी तरह झूठी और जानबूझकर किसी कारण वश इन्हें परेशान करने के लिए किया गया है ,
देखा जा रहा है कि कुछ समय पूर्व शा. पूर्व माध्य. शाला, दोमुंहानी के महिला पालक समेत शाला प्रबंधन समिति के नाम से शिक्षा विभाग में शाला में पदस्थ शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण के खिलाफ शिकायत किया गया था इसपर जिन लोगों के नाम शिकायत किया गया था उन्ही ने ज्ञापन देकर पूरा शिकायत फर्जी बताया है ,ऐसे में यह देखना है कि किये गये झूठे शिकायत पर विभाग अब क्या करता है ।
