बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सड़क के बीच में लगा विधुत पोल …मैग्नेटो माल रोड साँई मंदिर के सामने


बिलासपुर/ श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेटो माल के आगे साईं मंदिर के सामने व्यापार विहार की ओर से विपरीत दिशा में आने वाली सड़क के बीचों बीच विधुत पोल बेतरतीब तरीके से लगा हुआ है ,व्यापार विहार और मैग्नेटो माल समेत रिंग रोड को जोड़ने वाला यह व्यस्तम मार्ग है,  बावजूद इसके इस विधुत पोल पर विभाग के अधिकारियों की नजर नही जा रही है इसके अलावा शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है

,हालांकि आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया है कि कई बार चार पहिया वाहन समेत दो पहिया वाहन इसमें टकरा चुके हैं हालांकि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नही घटी है पर रात में व्यापार विहार की ओर से आने वाले तेज रफ्तार चार पहिया वाहन टकराते टकराते बचें है ,चुकि व्यस्तम मार्ग होने की वजह सुबह से देर रात तक वाहनों की दोनों तरफ की सड़कों पर आवागमन लगी रहती हैं , वही क्षेत्र में आसपास बड़ी बड़ी कालोनी हैं और यहाँ रहने वाले कालोनी वासी रोजाना इस सड़क से आते जाते है पर किसी ने जिम्मेदारी या ततपरता नही दिखाई है और न ही यहां के वार्ड जनप्रतिनिधी ने इस पर कोई कार्यवाही की है ।ऐसे में यहाँ से गुजरने वाले एक विभाग के अधिकारी एवं जिम्मेदार नागरिक ने जनहित में यह जानकारी देते हुए बताया है ।
ऐसे मे देखना होगा कि दुर्घटना को आमंत्रण देने वाले इस पोल पर संबंधित क्षेत्रधिकारी और विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब तक जाती हैं ।और कब तक इसे व्यवस्थित किया जाता है।

You missed