” आपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र  “के  तहत मोहन्ती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के द्वारा वीर सपूतों के लिए भेजी गई राखियां

“ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र ” के अंतर्गत मोहन्ती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलक नगर बिलासपुर द्वारा अपने देश के वीर सिपाहियों के प्रति अपने प्रेम और आभार व्यक्त करने के लिए इस रक्षाबंधन पर देश के वीर सपूतों के लिए प्राचार्या मैडम एवम् शिक्षकों की सहायता से विद्यार्थियों के द्वारा सैनिक कमेटी बिलासपुर के माध्यम से राखियां भेजी गई।जिसमे छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया वहीं दूसरी ओर छात्रों ने भी विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई एवं छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां विभिन्न स्कूलों एवम् समाज सेवी संस्थाओं से लगभग एक लाख राखियों का संग्रह कर  भेजा गया , यह अभियान विद्यालय में एक अद्वितीय हर्ष का माहौल लेकर आया, जिसमें हर छात्राओ ने इस प्रयास में उत्साह और समर्थन दिखाया। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षक भी सक्रिय रहे और अपने शूरवीर भाइयों के लिए राखियां भेजीं। कार्यक्रम में  विशेष मार्गदर्शन प्राचार्या मैडम एवम् शिक्षकों का रहा जिसमें विद्यालय के छात्राओं में राष्ट्रीय भावना और समर्पण की भावना को मजबूत किया , और उन्हें वीरता और सेवाभावना के प्रति और भी संवेदनशील बनाया ।

You missed