रास्ते के समस्या से जूझ रहे बिल्हा कृषि विभाग के दो दर्जन अधिकारी ,कर्मचारी …पैदल चलना भी हो रहा दुष्वार

बिलासपुर/कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि. ख. बिल्हा, जिला-बिलासपुर के लगभग 24 अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी समस्या से जुझ रहे है इन्हें कार्यालय आने जाने के लिए भारी जद्दोजहद करके आना पढ़ रहा है ,गर्मी और ठंड में तो जैसे तैसे ठीक रहता है पर बरसात में इनके विभाग से मेनरोड का रास्ता पैदल चलने लायक तक नहीं है इन्हें अपने वाहन दूर रखकर आना पड़ता है

,यहाँ विभाग के लोगों ने बताया कि यहाँ किसानों के लिए बहुउद्देश्यीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र भी है साथ ही कृषकों के लिए आने वाले सामग्री को विभाग तक लाने के लिये भारी मुसीबत होती हैं वही यहां किसानों को भी आने जाने और कृषि से मिलने वाली सामग्री ले जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है

,इस संदर्भ में विभाग के लोगों ने बताया कि रास्ता बनाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है इन्होंने बताया कि यह समस्या कई सालों से है इसके बावजूद रास्ता नहीं बनाया गया है इसमें न तो  जनप्रतिनिधियों के ध्यान जा रहा और न ही नगरपंचायत कुछ कर रही हैं ।
देखा जा रहा है कि कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि. ख. बिल्हा, जिला-बिलासपुर के लगभग 24 अधिकारी कर्मचारियों का विभाग आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता यही है दूसरी ओर विभाग के आसपास दोनों ओर रहयाशी कालोनी है इसके बाद भी रास्ता का नही बनाया जाना समझ से परे हैं ,वही देखना है कि अब जानकारी के बाद क्या कुछ किया जाता हैं।

You missed