साहू समाज ने बलदाव प्रसाद साहू का किया भव्य स्वागत… सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू भूपेंद्र साहू के नेतृत्व में किया गया आयोजन

बिलासपुर/ तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू  के पिता श्री बलदाउ प्रसाद साहू का भारत देश की राजधानी दिल्ली से बिलासपुर  प्रथम आगमन पर बिट्टू भूपेंद्र साहू सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में  भव्य रूप से स्वागत  बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर किया गया, जिसमें बड़ी  संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे , स्वागत के दौरान बिलासपुर लोकसभा के जनहितकार्यों के विषयों पर विशेष चर्चा हुई,स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीतम साहू,सैय्यद कादिर अली,रितेश पांडे,प्रवीण साहू,अमित साहू,अजय सिंह,देव यादव,तरुण यादव,हिमांशु सिंह,वेदांत नायडू,लखन सिंह,सैयद इंजमाम,सोनू सारथी,वैभव सिंह,मयंक राज चौहान,एवं सैकड़ो की संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।

You missed