पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल तिफरा एवं संकुल बालक सरकंडा में शामिल हुए डॉ आकांक्षा साहू…बच्चों का सर्वांगीण विकास पालक एवं शिक्षकों के सामंजस्य से होगा -डॉ आकांक्षा

छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पालक शिक्षक मेगा संकुल स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि पार्षद महेश चंद्रिका पुरे एवं डॉ आकांक्षा साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मां सरस्वती के पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया ,
पालक एवं शिक्षकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला बालक सरकंडा एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला तिफरा के कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें पालक एवं शिक्षक दोनों के आपसी सामंजस्य के बारे में डॉक्टर आकांक्षा साहू ने कहा कि हमेशा तत्परता के साथ पालक एवं शिक्षक दोनों आपसे सामंजस्य से बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा यह आज राज्य शासन द्वारा इस तरह का कार्य अनुकरणीय कार्य है इसमें पालक एवं शिक्षक की दूरी को दूर होता है और बच्चों की समस्या का समाधान होता है ,आज देखे तो भौतिकवादी समय में सब अपने-अपने कार्य में व्यस्त है और व्यस्ततम समय में इस तरह के पालक एवं शिक्षक मेगा बैठक प्रत्येक महीना पेरेंट्स मीटिंग होना चाहिए जिसमें बच्चों के बारे में शिक्षकों को जानकारी हो और स्कूल की किसी भी समस्या के बारे में पालक को जानकारी हो ,मैं डॉक्टर हूं और डॉक्टर होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि स्वास्थ अगर स्वस्थ है तभी इंसान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ,बरसात के मौसम में उबला हुआ पानी पिए हाथ साफ सफाई कर भोजन करें और छोटी-छोटी बीमारी के बारे में जन जागरण के लिए प्रोत्साहित किया इस तरह के मेगा बैठक में शिक्षाविद, डॉक्टर, और अन्य विशेषज्ञ और पालक शिक्षक को बुलाकर एक संगोष्ठी किया इसके लिए मैं राज्य शासन एवं आयोजक मंडल को मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद महेश चंद्रिका पुरे सहायक परियोजना अधिकारी अनिल तिवारी बीईओ सुनीता ध्रुव बालक सरकंडा के संकुल प्रभारी प्राचार्य निशा तिवारी सीएसी ज्ञानेंद्र राय लक्ष्मी नाथ साहू पार्षद प्रतिनिधि एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा के संकुल प्रभारी प्राचार्य आर के दुबे ने भी 12 बिंदु पर चर्चा किया, इस बैठक में सीएससी सुनील पांडेय व्याख्याता जय कौशिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर साहू डॉ नवनीत कौशिक वरिष्ठ अर्चना दुबे शिक्षक रंजीत बनर्जी देवी कौशिक मधु कौशिक कृष्णा कश्यप सविता रजक राजकुमार यादव लक्ष्मी नाथ साहू हरिराम प्रजापति बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
