उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने साहू समाज की ओर से डॉ आकांक्षा साहू को”” समाज गौरव रत्न अलंकरण””से किया सम्मानित


छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सम्मान समारोह के *मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह आज जो कार्यक्रम है हमारे समाज के शिक्षित पढ़े लिखे लोगों का कार्यक्रम है* और निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में हमारी जनसंख्या सबसे अधिक है तो हमारे कर्मचारी अधिकारी भी अधिक है और आप लोग का दायित्व है शासन के अनेकों योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहिए क्योंकि कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से जुड़े होते हैं।


एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पूर्व मंत्री  ताम्रध्वज साहू एवं माननीय पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू सभी सम्माननीय विधायक मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण, संदीप साहू कसडोल,रोहित साहू राजिम,  इंद्र साहू अभनपुर  दीपेश साहू बेमेतरा ईश्वर साहू जी साजा  ओंकार साहू जी धमतरी* के द्वारा *डॉ आकांक्षा साहू एमबीबीएस एम एस सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ एम्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए *समाज गौरव रत्न अलंकरण* से  स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र शाल श्रीफल और 5100 रुपए से *स्मृति शेष  देव कुंवर साहू* आरंग के स्मृति में समाज द्वारा सम्मान किया गया डॉ आकांक्षा साहू ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर 128 एवं वृक्षारोपण 70 स्थान में लगभग 500 पौधा रोपण किए हैं विभिन्न छात्राओं को रूबरू कैंप लगाकर कैरियर गाइडेंस हजारों छात्रों को दिया गया है और यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक दूरदर्शन चैनल आकाशवाणी चैनल सोशल मीडिया से निशुल्क लाखों छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस दिया गया है और निजात कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान 50 स्थान पर नशा मुक्ति अभियान के मुहिम नशा से बहुत सारी बीमारी जैसे किडनी लीवर खराब होता है और 90% एक्सीडेंट नशे के कारण होता है और जिसके कारण से एक्सीडेंट होने से उनके घर परिवार अनाथ हो जाते हैं कई लोग का हाथ पैर टूट जाता है हमेशा के लिए दिव्यांग हो जाते हैं इसलिए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया यह सभी कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू सघ द्वारा अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर आकांक्षा साहू को विशेष उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज गौरव रन अलंकरण से सम्मानित किया गया
डा आकांक्षा साहू एवं डॉ यशस्वी साहू डॉ क्षितिज साहू द्वारा कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम में निशुल्क का स्वास्थ्य सेवा शिविर हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें 218 लोगों अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया इस स्वास्थ्य परीक्षण में साजा के विधायक ईश्वर साहू बेमेतरा की विधायक दीपेश साहू राजिम के विधायक रोहित साहू धमतरी ओंकार साहू कसडोल के विधायक संदीप साहू एवं पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपना हेल्थ चेकअप कराया और सभी ने डॉक्टर आकांक्षा साहू को बहुत ही प्रशंसा कार्य करके सहाराना किये ,
कार्यक्रम केआयोजक गण श्री यशवंत साहू जी  डॉक्टर नारायण साहू कार्यकारी संयोजक जी डॉ वेद लाल साहू जी कार्यकारी संयोजक एवं  श्रीमती रीना साहू जी प्रदेश के महामंत्री दयाराम साहू लखन साहू प्रदेश के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू राजिम भक्तिन माता के अध्यक्ष लालाराम साहू व्याख्याता सचिन छोटेलाल साहू सचिव एन आर साहू सहसंयोजक एवं रामकृष्ण साहू जिला संयोजक डॉ तिलक साहू जिला अध्यक्ष बिलासपुर श्री बृजेश साहू के के साव ईश्वर साहू जनक राम साहू श्वेता साव गंगा साहू सरिता साहू चित्रलेखा साहू का विशेष सहयोग रहा।

You missed