
उप संचालक द्वारा किया गया वजन त्यौहार का निरीक्षण
महिला एवं बाल विकास विभाग के सानिध्य में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह 2024 कार्यक्रम के साथ साथ वजन त्यौहार 2024 का कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है।जिसके पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के उप संचालक श्री सुनील शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह द्वारा दिनाँक 21 सितंबर को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 64 जेल।लाइन में भ्रमण किया गया।कार्यक्रम में विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक रानू जजोदिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया विश्वकर्मा व बच्चों के पालक उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का मापन कर पोषण स्तर सत्यापित किया गया।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के सभी कॉलोनियों में गृह भ्रमण करके वजन त्यौहार का संचालन किया जा रहा।
शहर के दोनो मॉल रामा मैग्नेटो तथा सिटी 36 में भी स्टॉल लगाकर लोगो में पोषण जागरूकता चलाया जा रहा।
ज्ञात हो कि 1 से 30 सितंबर के मध्य पोषण माह संचालित हो रहा है जिसमे पूरे माह अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके मध्य 12 से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा । कार्यक्रम अंतर्गत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन किया जा रहा है एवं इसे विभाग के ऑनलाइन एप /पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। जिससे पालक अपने बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन कर सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बच्चो के कुपोषण के प्रति सजग बनाना है जिससे उचित समय मे उचित पोषण आहार प्रदान कर कुपोषण को दूर कर सके।
