छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप – 2024 के प्रतिभागियों को बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने दिया पुरुस्कार …

बिलासपुर / यूनाइटेड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 28और29 सितंबर को 5 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप – 2024 का आयोजन किया गया ,जिसमें सब जूनियर-जूनियर, सीनियर-मास्टर 1.2.3 महिला/ पुरुषों ने भाग लिया ,इस संदर्भ में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेलतरा विधायक श्री शुशांत शुक्ला ने प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाते कहा कि बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव की बात है, खेल के माध्यम से जो उपलब्धि मिलती है,

उससे व्यक्तिगत लाभ व प्रतिष्ठा तो प्राप्त होता ही है। साथ ही साथ जिला, प्रदेश व देश का नाम भी रोशन होता है। दो दिवसीय पावर लिफ्टिग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का   पुरुस्कार करने के बाद उन्होंने उपस्थित खिलाड़ी व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को और अधिक प्रतिबिब करता है।

उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक में रोशन करने की अपील करते हुए कहा कि एक कदम आगे बढ़ाए मंजिल निश्चित प्राप्त होगी। उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत बताई,खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। वही आयोजन के विषय मे  छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप के आयोजक एवं रॉबिन जिम के संचालक मुर्तजा खान ने बताया कि विगत दिनों 28 से 29 सितंबर को यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 400 खिलाड़ियों ने Xbox लिया था जिसका आज पुरुस्कार वितरण किया जा रहा है उन्होंने आगे बताया कि अगर इस क्षेत्र में जो खिलाड़ी रुचि रखते हैं वे बेहतर प्रयास के लिए जिम सहित फेडरेशन में जा सकते है , प्रतियोगिता के आयोजन अख्तर खान ,प्रेजिडेंट पावर लिफ्टिंग बिलासपुर ,मुर्तजा खान , रोबील जिम संचालक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश पटेल ,बबली खान एवं राज विस्वकर्मा, निसार अहमद, आयुष राजपूत ,आशीष राव ,सौरभ वर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।

You missed