
Sims – आयुष्मान पंजीकरण नही होने से पूरे दिन भटकते रहे मरीज-परिजन …आपरेशन ,एवं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को हो सकता है भारी परेशानी
बिलासपुर / जिले के सबसे बड़े सिम्स हॉस्पिटल में सोमवार को आयुष्मान के माध्यम से इलाज कराने वाले मरीजों के लिए पूरा दिन भारी परेशानी भरा रहा ,इसमे सबसे ज्यादा परेशानी आपरेशन और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों और उनके परिजनों को हुई, पूरे दिन आयुष्मान के सर्वर नही होने से लोग पंजीकरण कराने चक्कर लगाते रहे, सभी वार्डो में आज भर्ती मरीजों समेत आयुष्मान से आपरेशन कराने वाले मरीजों का पंजीकरण नही होने से भारी दिक्कत हो सकती हैं ,
कलेक्टर के लगातार जांच और दिशा निर्देश के बावजूद सिम्स में कुछ न कुछ समस्याएं बनी रहती है जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सर्वर की समस्या का होना यह भी एक समस्या है सोमवार के अलावा मंगलवार को भी सुबह से सर्वर की समस्या बनी रही जिससे लोग भटकते रहे ।
