आयुक्त साहब -कैसे शिक्षक विद्यार्थीयो को ज्ञान देंगे स्वच्छता का जब स्कूल के सामने ही पसरा है निगम का कचरा …महंती स्कूल के सामने डंप

बिलासपुर-आयुक्त जी स्वच्छ भारत का सपना कैसे साकार होगा जब जिम्मेदार निगम स्वयं ही कचरा फैलाये वह भी स्कूल के गेट के सामने ,
तिलक नगर महंती स्कूल के ठीक गेट के सामने पिछले महीने भर से निगम ने भारी भरकम कचरा डंप कर रखा है ,यह जानते हुए भी कि यह स्कूल हैं जहाँ देश के भविष्य साकार रूप ले रहे है ,इतना जानते समझते हुए भी महीने भर से डंप इस कचरे को निगम उठाना मुनासिब नहीं समझ रहा है,यहां स्कूल में शिक्षा अध्ययन के लिए आने वाले बच्चो का रोजाना इस कचरे सामना हो रहा है ,ऐसे में स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक कैसे देश दुनिया और शहर को स्वच्छ रखने की सही तालीम दे ,अब देखना यह है कि स्कूल रूपी मंदिर पर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब जाती हैं।
