आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी-बिलासपर में संभाग स्तरीय वर्किंग मॉडल ,नवाचार संबंधी स्पर्धा का आयोजन …बिलासपुर के वर्किंग मॉडल सबमर्सिबल प्रोडक्शन डिवाइस को प्रथम स्थान

Bilaspur / आऔप्रसंकोबि/प्रशि/वर्किंग मॉडल संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अ के आदेश के तारतम्य में संभाग के अधीनस्य संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षणरत छात्रों की सूचनात्मक, तकनीकी ज्ञान एवं नवाचार की क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्किंग मॉडल के स्पर्धा का आयोजन दिनांक 14/11/2024 को कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी के तारत्म्य में संयुक्त संचालक (प्रशि) क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, बिलासपुर क्षेत्र, बिलासपुर (छ.ग.) में भी वर्किंग मॉडल/नवाचार संबंधी स्पर्धा के आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार चंदेल, प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक बिलासपुर (छ.ग.) उपस्थित रहे।

वही संभाग के 14 आईटीआई के 45 वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया गया। आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर के वर्किंग मॉडल सबमर्सिबल प्रोडक्शन डिवाइस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श औप्रसंस्था, कोनी, बिलासपुर के वर्किंग मॉडल तोप तथा औप्रसंस्था लोईंग महापल्ली जिला रायगढ़ का वर्किंग मॉडल स्मोक आब्जर्वर को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श औप्रसंस्था कोनी, बिलासपुर का वर्किंग मॉडल ऑटोमेटिक लोड शेयरिंग ऑफ ट्रांसफार्मर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार चंदेल,के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
