आई जी साहब -प्रियंका रजक द्वारा मेरे पति किशन पटेल को झुठे आपराधिक प्रकरण में फँसाने जाने की करे निष्पक्ष जाँच …न्याय की उम्मीद लिए पत्नी गुहार लगाने पहुँची आईजी कार्यालय

बिलासपुर/आज गुरुवार को आईजी कार्यालय में तहसीलदारों के ज्ञापन के दौरान एक महिला परेशान हालत में पहुँची और आनन फानन में अपनी व्यथा वहाँ उपस्थित पुलिस वालों को बताई इस पर महिला को आवेदन कार्यालय में देने की बात कही गई ,महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि ,,,
प्रियंका रजक द्वारा मेरे पति किशन पटेल को झुठे आपराधिक प्रकरण में फँसाने जाने की जाँच कराने एवं प्रियंका रजक के विरूद्ध झूठा केस दर्ज कराने की कार्यवाही बाबत्

महोदय,

निवेदन है कि प्रियंका रजक निवासी रजक मोहल्ला मंगला द्वारा मेरे पति के विरूद्ध धारा 376 भा.द.वि. के तहत केस दर्ज कराया गया था जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनाँक 02/09/2024 को जमानत पर रिहा किये जाने का आदेश पारित किया गया उसके पश्चात् मेरा पति और मैं  निगारनंद जो कि तखतपुर के पास स्थित है, में निवासरत् थे। दिनाँक 07/09/2024 को प्रियंका रजक द्वारा मेरे पति के विरूद्ध एक झुठा प्रकरण थाना सिविल में इस आशय का दर्ज कराया गया है जिसके अनुसार मेरा पति के द्वारा उसके घर में घुसकर प्रियंका रजक एवं उसके बच्चे के साथ मारपीट की गई जबकि उस दिनाँक को मेरा पति बिलासपुर में था ही नहीं वो मेरे साथ ग्राम निगारबंद तखतपुर में था इस तरह से प्रियंका रजक जो कि खुद शादीशुदा महिला है के द्वारा मेरे पति को झुठे केस में फँसाकर जेल भेजा गया है उसके द्वारा अभी भी धमकी दी जा रही है कि अगर मेरा पति उसको नहीं रखता है, तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को झूठे केस में अंदर करवा देगी पूरे मोहल्ले में बोल रही है मैं किसी को भी झूठे केस में फँसा सकती हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जेल जाकर भी मेरा पति से मिलकर उसे धमकी देती है कि तु मुझे अपने साथ रख वरना जिन्दगी भर जेल में सड़ते रहना। प्रियंका रजक के घर के सामने सी सी टी की कैमरा लगा हुआ है। जिसके फुटेज से स्पष्ट हो जायेगा कि घटना दिनाँक 09/2024 को मेरा पति किशन पटेल उसके घर गया था या नहीं।

महोदय मैने पुर्व में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर चुकी हूं  परन्तु आज तक मेरे फरियाद पर कोई कार्यवाही कोई सुनवाई नही हुई हैं , अतः आपसे निवेदन है न्याय हित मे  मेरे पति के विरुद्ध किये गए कार्यवाही एवं उपरोक्त महिला की निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने की महान कृपा करें,
आपके इस सहयोग से मेरा और मेरा परिवार सदैव अभारी रहेगा।

You missed