संविधान दिवस के पूर्व ग्राम रमतला में
सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति द्वारा समाज
के रक्तवीरों का किया गया सम्मान …

बिलासपुर/ देश में हर साल 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 1949 में इसी दिन संविधान को अपनाया गया था जो कुछ दिन बाद 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू हुआ। संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल देश में संविधान दिवस मनाया जाता है। हमारा संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक आदर्शों, कर्तव्यों व अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है।वही संविधान दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं ,इसी श्रृंखला 24 नवंबर को ग्राम रमतला जिला बिलासपुर में संविधान दिवस पूर्व रक्तमित्र सम्मान  कार्यक्रम आयोजित किया गया ,यहाँ सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छग के टीम द्वारा समाज के 40 से अधिक रक्तवीरों को इंजी.जयशंकर तांब्रे जी की स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह, बैच,टोपी, रक्तमित्र गमछा और टी शर्ट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख सरपंच,उपसरपंच,समस्त ग्रामवासी,सामाजिक पदाधिकारियो,सामाजिक बंधुओं, बुजुर्गों, माताओं बहनों युवा साथियों,बच्चों
,प्रबुद्धजनों,ग्रामवासियों,सक्रिय जागरूक युवासाथीगण,सभी सहयोगी साथियों,रक्तवीर साथियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान कर सफल बनाने पर आभार एवं आयोजकगण को  बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।विशेष आभार श्री कृपाल सूर्यवंशी को ज्ञापित किया गया।वही कार्यक्रम समापन के पूर्व संदेश ,,आओ जीवन बचाए,नशामुक्त समाज बनाएं।रक्तदान जीवनदान।सादर जय भीम। जय संविधान। सूर्यवंशी समाज जिंदाबाद के नारों के पश्चात किया गया, उपरोक्त जानकारी पारस सूर्यवंशी के द्वारा दिया गया।

You missed