संविधान दिवस पर जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें किया याद …
…

बिलासपुर/संविधान दिवस, जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day)भी कहा जाता है, यह हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन हमारे संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (B.R. Ambedkar) को श्रद्धांजलि देने और संविधान की महत्वता को समझने का अवसर है. 1949 में इसी दिन संविधान को अपनाया गया था जो कुछ दिन बाद 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू हुआ। संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल देश में संविधान दिवस मनाया जाता है।इसी क्रम में आज जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) के पदाधिकारियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ,इस अवसर पर जिला सूर्यवंशी समाज (शहर)के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से संरक्षक सेवक राम सर्वे ,अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे ,उपाध्यक्ष रमेश सोनी कोषाध्यक्ष मनोज लासरे ,सहसचिव सुनील राजगीर ,सलाहकार राकेश बाटवे,मीडिया प्रभारी सुरेश खरे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
