विधायक मद से स्वीकृत 10 लाख के निर्माण का महापौर ने किया शिलान्यास …जूना बिलासपुर सूर्यवंशी भवन

बिलासपुर / विधायक मद से प्राप्त 10 लाख रुपये के जूना बिलासपुर सूर्यवंशी भवन का आज 27 नवंबर को महापौर राम शरण यादव ने विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया ,

इस दौरान वहाँ प्रमुख रूप से निगम आयुक्त अमित कुमार,सभापति शेख फखरुद्दीन ,पार्षद बंधु मौर्य,जिला सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे ,हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ,पूर्व पार्षद रोशन राही,संरक्षक सेवक राम सर्वे ,उपाध्यक्ष रमेश सोनी ,कोषाध्यक्ष मनोज लासरे ,सहसचिव सुनील राजगीर ,सलाहकार राकेश बाटवे,मीडिया प्रभारी सुरेश खरे ,सूरज राजगीर ,रमेश मंजारे,गोवर्धन मोटवानी, धीरेंद्र मजारे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे । भवन के लिये 10 लाख स्वीकृती होने पर हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने समाज की ओर से उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
