संविधान दिवस पर ग्राम तेलसरा एवं सिंघरी में रक्तवीरों का किया गया सम्मान …सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति के तत्वावधान में

बिलासपुर/ 26 नवंबर संविधान दिवस, जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day)भी कहा जाता है,  यह दिन हमारे संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (B.R. Ambedkar) को श्रद्धांजलि देने और संविधान की महत्वता को समझने का अवसर है

.आज इस विशेष मौके पर  ग्राम तेलसरा एवं ग्राम सिंघरी रतनपुर जिला बिलासपुर में  सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छग टीम द्वारा रक्त मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहाँ समाज के 50 से अधिक रक्तवीरों को इंजी.जयशंकर तांब्रे जी की स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह, बैच,टोपी, रक्तमित्र गमछा और टी शर्ट प्रदान गया, वही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में  समस्त ग्रामवासियो सहित रक्तवीर साथियों एवं प्रत्यक्ष ,अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वाले सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया , कार्यक्रम के समापन के पूर्व सामाजिक चेतना  के तहत ,,आओ जीवन बचाए,नशामुक्त समाज बनाएं।रक्तदान जीवनदान।सादर जय भीम। जय संविधान। सूर्यवंशी समाज जिंदाबाद नारों के बीच कार्यक्रम समापन किया गया।

You missed