आर्मी अटैचमेंट कैंप के लिए सी.एम.दुबे महाविद्यालय के चार विद्यार्थी चयनित।

अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स का नेशनल आर्मी अटैचमेंट कैंप ग्वालियर के लिए चार कैडेट्स का चयन किया गया इन कैडेट्स को 7 सीजी बटालियन में अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने एनसीसी कैडेट्स के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही शसी निकाय के सदस्य अमन दुबे ने कैडेट्स को उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया साथ ही प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कैडेट्स को सम्मानित किया गया और 7 सीजी बटालियन के कमान अधिकारी श्रीमान अमिताभ श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन पर यह कैंप में चयनित हुआ है साथ ही एडम साहब श्रीमान लोकेश देवा जी , एस एम श्रीमान नरेश साहब इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी रोहित लहरे , सीनियर अंडर ऑफिसर सूरज कश्यप, वीर सिंह यादव, अक्षत दुबे, प्रशांत डाकसेना चयनित होने के लिए बधाई दिए
