सूर्यांश विराट कैरियर मार्गदर्शन प्रतिभा सम्मान एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,…

बिलासपुर/ सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति सूर्यवंशी समाज के तत्वाधान में 11 जनवरी को ग्राम नगोई जिला बिलासपुर मे सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों एवं बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला के हाथों भूमिपूजन किया गया ,

वही सह कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छग टीम द्वारा समाज के रक्तवीरों को सम्मान किया गया जिसमें  इंजी.जयशंकर तांब्रे जी की स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह, बैच,टोपी, रक्तमित्र गमछा और टी शर्ट प्रदान किया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं समस्त सामाजिक पदाधिकारीगण,ग्राम समस्त ग्रामवासी, सूर्यांश शिक्षा समिति के संरक्षक,सदस्य गण,सामाजिक बंधुओं, बुजुर्गों, माताओं बहनों युवा साथियों, कर्मचारी साथीगण,बच्चों,प्रबुद्धजनों,ग्रामवासियों,सक्रिय जागरूक युवासाथीगण,सभी सहयोगी साथियों,रक्तवीर साथियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार किया गया ,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकगण को बधाई,एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व आओ जीवन बचाए,नशामुक्त समाज बनाएं।रक्तदान जीवनदान ।। सूर्यवंशी समाज जिंदाबाद के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा ,उक्त जानकारी सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छग के पदाधिकारी पारस सूर्यवंशी के द्वारा दिया गया।

You missed