महिलाओं के लिए फास्टफूड का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण…रोजगार का सुनहरा अवसर
बिलासपुर / वर्तमान समय में युवाओं समेत सभी वर्गों में फास्टफूड का चलन बढ़ा है ऐसे में महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से फास्ट फूड (महिला) 27.01.2025 से 05.02.2025* तक. 10 दिन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है I 30 हितग्राहियों का ही चयन किया जाएगा I* आधार कार्ड 3 प्रति, राशन कार्ड 3 प्रति,स्वयं के बैंक पासबुक खाता की छाया प्रति 2, मनरेगा जॉब कार्ड 1 प्रति छायाप्रति, समुह के बैंकखाते का छाया प्रति2 ,शैक्षणिक योग्यता [2 प्रति]कम से कम 8 पास 2 छायाप्रति ,आयु 18 से 45 वर्ष / 5 pc फोटो *( नोट:-1.आधार कार्ड सन् 1981 से 2006 तक का ही मान्य होगा. [ 2 ] 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे साथ में नहीं लाना है)* केवल जिला – बिलासपुर के बी.पी.एल. एवं ग्रामीण हितग्राहियों हेतु पूर्णतः निःशुल्क ,आवासीय,भोजन तथा प्रशिक्षण के व्यवस्था के साथ lभारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी थाना के पास तुर्काडीह पुल के सामने बिलासपुर l सम्पर्क. , 9131741470,/7477033935,/9617568368,/8817136256 https://forms.gle/hQyMCGbrWQECrNbz5 कृपया अपनी प्रतिक्रिया गूगल फार्म भर कर देंवेl उक्त जानकारी दीप्ति मंडल के द्वारा दिया गया।
