गुरुनानक दरबार सिंधी कॉलोनी के नवीन निर्माण पर सिख संगत द्वारा कीर्तन ,अरदास कर विश्व कल्याण एवं शांति का किया गया कामना …

बिलासपुर / प्रख्यात भाई जी स्वर्गीय ब्रम्हलीन पूज्य भाई जीयंदराम गुरुनानक दरबार सिंधी कॉलोनी में नवीन निर्माण होने के अवसर पर बड़ी संख्या में सिख संगत की उपस्थिति रही, इस मौके पर सिख संगत द्वारा कीर्तन कर अमर रूपगनी एवं मूलचंद नरवानी ने अरदास कर संगत को निहाल किया , वही विश्व कल्याण एवं विश्व शांति के लिए कामना किये , साथ ही सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया,
नवीन गुरु नानक दरबार निर्माण को लेकर सर्व सिंधी समाज मे भारी हर्ष व्याप्त है, इस अवसर पर विशेष रूप से मोहन मदवानी ,गोपाल सिधवानी, नद बजाज, विष्णु मोटवानी , मनीष लाहोरानी, नंदलाल लाहोरानी, हेमराज ,लालू मोटवानी, रूपचंद हिरवानी, चंद्रपाल, अजय टहल्याणी, नरेश गोधू , सहित पूज्य पंचायत के सदस्य एवं भारी संख्या में महिलाओं ने सर्व समाज के कल्याण की कामना किये, उपरोक्त जानकारी मोहन मदवानी ने दिया।
