नगर निगम वार्ड क्रमांक 30 से संजय सराफ की दावेदारी …पार्टी के अनुरूप बीजेपी से लड़ने की मंशा
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 30 से पार्षद पद हेतु वरिष्ठ पत्रकार संजय सराफ ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को बीजेपी में समर्पित भाव से वार्ड समेत शहर के सेवा के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। संजय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोडपारा बंदा बैरागी शाखा का स्वयं सेवक एवं राम मंदिर निर्माण हेतु रथ यात्रा (श्री आडवानी जी) के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभा चुके हैं सेवा भाव में इनके द्वारा वार्ड वासियों समेत शहर समेत आवश्यकता मंदो को विभिन्न बिमारियों से पीड़ितों की अस्पतालों में चिकित्सकों की मदद करते आ रहे हैं से सेवा कार्य के तहत मोहल्ले में एवं नगर के लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते रहे हैं उन्होंने 3000 बोतल रक्तदान करवाया तथा 25 बार स्वयं रक्तदान कर चुके है। ये बजरंग दल संगठन में कार्य में भी जुड़े रहे। इन्होंने आपदा काल मे कोरोना में
मोहल्ले एवं नगर के पैदल राहगीरों को भोजन व्यवस्था एवं दवा की व्यवस्था किये।वे पत्रकारिता समेत सेवा के अलावा विश्व विख्यात श्री सर्वेश्वरी समूह कोनी सेंदरी शाखा के माध्यम से प्रतिवर्ष घनघोर जंगलों एवं दूरस्थ अंचलों के गरीब पीड़ित्त बैगा आदिवासियों को कंबल, वस्त्र, दवा वितरण एवं कुष्ठियों की सेवा के लिए जो विख्यात है एवं संस्था पूर्व प्रचार मंत्री है। संजय सराफ वर्तमान में
प्रेस क्लब गृह निर्माण मर्या. समिति के “डायरेक्टर”, एवं स्वर्णकार समाज के पूर्व प्रचार मंत्री एवं विगत 40 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े है ,
देखा जा रहा है कि इनकी यही सेवा भाव की वजह समस्त मोहल्ले वासी इन्हें पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए आगे कर रहे हैं। ऐसे में इन्होंने अपना आवेदन पार्टी को शहर विधायक अमर अग्रवाल के माध्यम से जमा कर दिये हैं वही उपरोक्त सेवा भाव समेत मोहल्ले वासियों की ओर से उनकी दावेदारी मज़बूत समझी जा रही है। इनका मानना है भारतीय जनता पार्टी अगर मैदान मे उतारती है तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की झोली मे ये वार्ड जीत का परचम लहराएंगी।
