नगर निगम वार्ड 54 से निशा देवांगन ने की दावेदारी …पार्टी में समर्पित कांग्रेस से लड़ने की है मंशा
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 54 भक्त माता कर्मा नगर से पार्षद पद हेतु कांग्रेस कार्यालय में महिला उम्मीदवार श्रीमती निशा देवांगन ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। श्रीमती निशा देवांगन पति हितेश देवांगन की छवि एक मिलनसार ,जुझारू ,एवं सहयोगात्मक, स्वच्छ वार्ड में बनी हुई हैं। श्री देवांगन कांग्रेस पार्टी के सक्रिय विगत 15 वर्षों से नियमित कार्यकर्ता समेत विभिन्न जमीनी पदों में सक्रिय रूप से अपनी अहम भूमिका निभा चुके है वे वर्तमान में जिला किसान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री है वे समाजिक समेत पार्टी गतिविधियों में सदैव शामिल रहते है श्री देवांगन लगातार 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित बैठक,आंदोलन,धरना प्रदर्शन, पार्टी में सक्रिय भूमिका व अन्य गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते आ रहे हैं ,दूसरी ओर श्रीमती देवांगन एक शिक्षित महिला और वार्ड में महिलाओं में इनकी मजबूत पकड़ बनी हुई हैं देखा जा रहा है कि इनकी दावेदारी करने से वार्डवासियों विशेष तौर पर महिलाओं के मध्य उत्साह का माहौल बना हुआ हैं ऐसे में पार्टी के प्रति समर्पित और सक्रियता को देखते हुए वार्ड 54 भक्त माता कर्मा नगर से पार्षद पद पर इनकी टिकट लगभग तय मानी जा रही हैं।
