अमर शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर सांस्कृतिक मंडल द्वारा कल दी जायेगी श्रद्धांजलि

बिलासपुर /मां भारती के वीर शहीदों के चरणों में नमन: करते हुए समाज के सभी आदरणीय सम्माननीय जनों को निवेदन के साथ जानकारी दी जा रही है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी जी का शहादत दिवस पुण्यतिथि का कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालाणी सांस्कृतिक मंडल बिलासपुर के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है इस पावन अवसर पर श्रद्धा भाव से उनकी प्रतिमा में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद के चरणों में भाव भिनी श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी*
    *पावन पुण्यतिथि के आयोजित इस कार्यक्रम में आप सभी सादर उपस्थित होकर वीर शहीद हेमू कालाणी जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें*
*कार्यक्रम – दिनांक-21जनवरी दिन मंगलवार समय – सुबह 10-00 बजे*
*स्थान- अमर शहीद हेमू कालाणी चौंक पुराना हरी भूमि प्रेस राजेन्द्र नगर*
*निवेदक – अमर शहीद हेमू कालाणी सांस्कृतिक मंडल बिलासपुर

You missed