Bilaspur chattisgarh /बिलासपुर शहर नगर निगम के इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश पटेल निर्विरोध पार्षद बनने वाले पहले पार्षद हैं।

बिलासपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार वार्ड 13 के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के रमेश पटेल निर्विरोध पार्षद बन गए हैं बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व नगर निगम में भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी ने जीत का परचम लहरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के रमेश पटेल वार्ड 13 पंडित दीनदयाल मंगला से कांग्रेस और अन्य पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने की वजह से निर्विरोध पार्षद चुन लिये गए हैं। रमेश पटेल एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता स्वर्गीय संतराम पटेल कृषक रहते हुए 4 बार 20 वर्षों तक निर्विरोध मंगल पंचायत के पंच रहे ।इसके बाद 18000 मतदाताओं वाले मंगला पंचायत के गायत्री रमेश पटेल भी निर्विरोध सरपंच रह चुकी हैं एक सामान्य कृषक परिवार से राजनीतिक जीवन में प्रवेश करने वाले रमेश पटेल 1989 में भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने , 1993 में युवा मोर्चा मंगल के उपाध्यक्ष और 1995 में युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे ,इसके बाद बिलासपुर शहर में युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य रहे, सन 1999 में बिलासपुर भाजपा विधायक अमर अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि रहते हुए अनेकों उत्कृष्ट कार्य किये।वे इसी समय किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए किसान हित में कार्य किये । 2003-4 किसान मंडल अध्यक्ष एवं 2008-9 में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए गए ।श्रीमती गायत्री रमेश पटेल एक साधारण महिला रहते हुए भी बखूबी 5 वर्ष निर्विरोध सरपंच पद में रही एवं भाजपा महिला मोर्चा की निमित्त सदस्य हैं ।
रमेश पटेल की भूमिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंचों में भी अहम बना रहा है वह अखंड नवधा रामायण के विगत 22 वर्षों से अध्यक्ष हैं इसके साथ ही मानव जाति रामलीला मंडल की सचिव एवं पटेल मरार समाज की विभिन्न पदों में रहकर समाज हित में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं ।रमेश पटेल 1998 से लेकर आज तक पंच सरपंच विधानसभा एवं लोकसभा में पार्टी के प्रति अहम भूमिका निभाते रहे हैं।
इधर निर्विरोध पार्षद की जिम्मेदारी के पूर्व उन्होंने बताया कि मेरी यह जीत जनता की जीत है इन्होंने बताया कि अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है ऐसे में मेरे शीर्ष नेताओं जिनमे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के मार्गदर्शन पर क्षेत्र का विकास और समस्याओं का निराकरण मे्रे लिये सर्वोपरि रहेगा।गा।


