भाड़े के किराये को लेकर पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर …शिकायत के बाद भी नही मिला रकम -जाने मामला

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यापारियों के बीच बांस बल्ली के भाड़ा को लेकर विवाद सामने आया है।इसमें शिकायत दर्ज करते हुए शिकायत कर्ता ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि प्रीमियर एजेंसी के मालिक अब्दुल हसन अपने दुकान की बिल्डिंग में एसीपी लगाने का काम पीआरके नामक अग्रसेन चौक स्थित दुकानदार प्रवीण सोनी को बतौर बयाना राशि 10 हजार रुपये नगद में दे दिए। एसीपी लगाने के पूर्व बिल्डिंग में बॉस बल्ली का भाड़ा लगाया गया इस दौरान बिल्डिंग में रंग पेंट, पुट्टी सहित अन्य कामकाज होता रहा और एसीपी लगाने वाले से एसीपी लगाने के लिए समय पर समय मांगा गया, अंत मे पांच माह बीत जाने के बाद एसीपी लगाने वाले प्रवीण सोनी को अब्दुल हसन के द्वारा तुम दो कौड़ी के आमदी हो तुम्हारी औकात क्या है बोलकर फोन पर धमकी दिया गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित दुकानदार प्रवीण सोनी ने सिविल लाइन थाने में की है।
शिकायतकर्ता प्रवीण सोनी ने मीडिया को बताया कि सिविल लाइन पुलिस अब्दुल हसन को थाना बुला रही है लेकिन वो पुलिस के सामने नही आ रहे है। सिविल लाइन थाना में शिकायत करने के बाद मुझे अब्दुल हसन ने व्हाट्सएप पर बातचीत करके रकम देने की बात बोले और बिल भेजकर अपने भाई के दुकान रजब अली के पास जाकर रकम लेने के लिए बोले। मैं पैसा लेने के लिए वर्कर को रजब अली के दुकान भेजा लेकिन उन्होंने मेरा भाड़ा मुझे नही दिया। अब्दुल हसन मेरा भाड़ा देने की बजाए मुझे धमका रहा है अश्लील गाली गलौच दे रहा है दो कौड़ी का आदमी बोलकर अपमानित कर रहा है। मैं इसके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस से कार्यवाही चाहता हूं।