चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर के 2, अध्यक्ष के 18 और 69 पार्षदों के नामांकन किये खारिज, जानें किस जिले में कितने उम्मीदवार

चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर के 2, अध्यक्ष के 18 और 69 पार्षदों के नामांकन किये खारिज, जानें किस जिले में कितने उम्मीदवार

रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोरों पर है। राजनितिक पार्टियों के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह मोड में आ चुका है। राज्य के 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं। 49 नगर पालिकाओं व 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा। सभी निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की छंटाई भी पूरी हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी 33 जिलों में महापौर पद के भरे गए 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए भरे गए 18 नामांकन रद्द कर दिए हैं। इसी तरह पार्षद पद के लिए 69 पर्चे निरस्त किए गए हैं। दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए दो ही नामांकन होने की वजह से यहां महापौर पद के लिए सीधा मुकाबला होगा। इसी तरह नारायणपुर व बीजापुर निकाय में भी दो-दो नामांकन सही पाए जाने की वजह से प्रत्याशियों में सीधी टक्कर होगी।
त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न पदों के
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए बुधवार र तक 73 हजार 555 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। उम्मीदवार 3 फरवरी तक पर्चे भर सकेंगे। अब तक पंच पद के लिए 63 हजार 419 नामांकन भरे गए हैं। सरपंच के 8747, जनपद पंचायत सदस्यों के 1475 और जिला पंचायत सदस्यों के 187 नामांकन पत्र भरे गए हैं। गैरदलीय आधार पर होने वाले इन चुनावों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुने जाएंगे। पंचों के 160161, सरपंचों के 11671, जनपद सदस्यों के 2973 और जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद भरे जाएंगे।
महापौर, अध्यक्ष व पार्षद के लिए जिलेवार उम्मीदवार
महापौरः बिलासपुर 10, कोरबा 12, रायगढ़ 9, सरगुजा 6, मनेंद्रगढ़ 8, रायपुर 28, धमतरी 12, दुर्ग 2, राजनांदगांव 13, बस्तर 7
अध्यक्षः बिलासपुर 32, जीपीएम 30, मुंगेली 19, जांजगीर-चांपा 50, सक्ती 31, कोरबा 24, रायगढ़ 22, सारंगढ़-बिलाइगढ़ 29, सूरजपुर 21, बलरामपुर 18, सरगुजा 7, कोरिया 6, मनेंद्रगढ़ 23, जशपुर 16, रायपुर 51, बलौदाबाजार 55, गरियाबंद 23, महासमुंद 24, धमतरी 21, बेमेतरा 41, दुर्ग 35, बालोद 37, राजनांदगांव 24, खैरागढ़ 6, मोहला मानपुर 7, कबीरधाम 40, कोंडागांव 14, बस्तर 4, नारायणपुर 2 कांकेर 20, दंतेवाड़ा, 24, सुकमा 7 व बीजापुर 21
• पार्षदः बिलासपुर 580, जीपीएम 215, मुंगेली 283, जांजगीर-चांपा 607, सक्ती 287, कोरबा 646, रायगढ़ 424, सारंगढ़-बिलाइगढ़ 269, सूरजपुर 248, बलरामपुर 240, सरगुजा 238, कोरिया 63, मनेंद्रगढ़ 423 423, जशपुर 224, रायपुर 990, बलौदाबाजार 459, गरियाबंद 289, महासमुंद 340, धमतरी 347, बेमेतरा 494, दुर्ग 633, बालोद 402, राजनांदगांव 466, खैरागढ़ 92, मोहला मानपुर 63, कबीरधाम 406, कोंडागांव 166, बस्तर 195, नारायणपुर 39, कांकेर 218, दंतेवाड़ा 264, सुकमा 90 व बीजापुर 35
किस जिले में कितने उम्मीदवार ?
महापौरः सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायपुर में 28
महापौरः सबसे कम उम्मीदवार दुर्ग में 2
अध्यक्षः सबसे ज्यादा उम्मीदवार जांजगीर-चांपा 50
अध्यक्षः सबसे कम उम्मीदवार नारायणपुर व बीजापुर 2-2
पार्षदः सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायपुर 990
पार्षदः सबसे कम प्रत्याशी बीजापुर 35

You missed