जिला सूर्यवंशी ( शहर) समाज के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे को उनके जन्मदिन पर समाज समेत मित्रों ने केक काटकर दी बधाई


बिलासपुर /जिला सूर्यवंशी ( शहर) समाज के  अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे ( मुनि ) के जन्मदिन पर  समाज के

लोगों सहित शहर समेत जिले भर के सामाजिक एवं मित्रों ने मिलकर एवं दूरभाष के माध्यम से  ने पूरे दिन बधाई एवं शुभकामनाएं  देते रहे

,वही शाम को समाज के पदाधिकारियों ने साथ में केक काटकर बधाई दी ,

,इस दौरान जिला सूर्यवंशी ( शहर) समाज के बड़ी संख्या में  पदाधिकारियों एवं शहर के मित्रों समेत सामाजिक बंधु  मौजूद रहे

।वही अपने जन्मदिन पर लोगो के प्रेम और  अपनेपन पर अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

You missed