बिलासपुर / ग्राम सेलर के मां कालिका मंदिर प्रागंण में 28 फरवरी 2025 से श्री रुद्र महायज्ञ एवं राम कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेलर में दिनांक 28फरवरी से 6 मार्च 2025 तक श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों भक्तों के द्वारा यज्ञशाला का निर्माण किया गया है।

आयोजक भक्तों ने बताया कि  शुक्रवार, 28/02/2025 कलश यात्रा, पंचांग पूजन,मण्डप प्रवेश,
अरणि मंथन, शनिवार, 01/03/2025 हवन प्रारंभ गुरुवार, 06/03/2025, यज्ञ पूर्णआहुति,सहस्त्रधारा,ब्राम्हण भोज एवं विशाल भंडारा किया जायेगा ।वहीप्रतिदिन -:: विशेष कार्यक्रमः-1. पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं पूजन प्रतिदिन।
2. श्री रामकथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से।
3. विशिष्ट मंडलियों द्वारा भजन साय 6 बजे से।
श्री रुद्र महायज्ञ एवं राम कथा प्रवचन में प्रमुख रूप से दीपकानंद जी महाराज (खडेश्वरी जी महाराज) समेत यज्ञाचार्यः:पं. भागबत प्रसाद तिवारी (सेलर):: उप आचार्यः:पं. परमेश्वर प्रसाद तिबारी (सेलर)पं. संतोष मिश्रा (नेबसा) है
मानस किकिरःःपं. श्री रघुबंशमणि पाण्डेय जी बिरसिंहपुर, सतना (म.प्र.) महंत श्री तारकेश्वर पुरी (गिरजाबंध, रतनपुर) के द्वारा किया जा रहा है  ,श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन समस्त ग्राम वासी सेलर के द्वारा किया जा रहा है।