खूंटाघाट जलाशय से नहर के किनारे बसे गांवों में निस्तारी तालाबों को भरने 21 मार्च से बांध के गेट खोले जायेगें…
बिलासपुर / कलेक्टर जिला-बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नहर किनारे बसे गांवों में निस्तारी तालाब भरने हेतु प्राप्त आवेदनों एवं जन प्रतिनिधियों की मांग तथा ग्रामों में जल की आवश्यकता को देखते हुए निस्तारी हेतु तालाब भरने बाबत् खारंग जलाशय के बांयी तट एवं दांयी तट नहरों से दिनांक 21.03.2025 को प्रातः 11:00 बजे से पानी छोड़ा जावेगा।
नहर के किनारे के गांवों में जहां निस्तारी हेतु 107 ग्रामों के 211 तालाबों को निस्तारी हेतु मरा जाना प्रस्तावित है। ग्रामवासियों से अपील है कि नहर के पानी का उपयोग केवल निस्तारी हेतु तालाबों को भरने के लिए हो। जल संसाधन विभाग के मैदानी अमलों को भी निर्देशित किया गया है कि जिन गांवों में निस्तारी हेतु तालाब भरे जा सकते है, उन्हें भरने हेतु पानी दिया जावें तथा सुनिश्वित किया जावें कि किसी भी दशा में निस्तारी के अलावा अन्य प्रयोजन हेतु पानी न दिया जायें और न ही पानी का अपव्यय हो। इस बाबत् नहर से लगे गांवो के ग्रामीणों से आग्रह किया जाता है कि नहर के पानी का दुरूपयोग व अपव्यय रोकने में सहयोग प्रदान करते हुए केवल निस्तारी तालाब भरने हेतु नहर के पानी का उपयोग करें।
