एम वाई एल ऑर्गेनिक संस्था की आठवीं वर्षगांठ पर हुआ भव्य आयोजन

बिलासपुर एम वाई एल ऑर्गेनिक संस्था की आठवीं वर्षगांठ पर जीत कॉन्टिनेंटल होटल में चीफ गेस्ट श्री संजय धीमान और मोटिवेशनल स्पीकर श्री रविन्द्र रघुवंशी ,इंजीनियर श्री प्रमोद सिंह सर एवं श्री आशीष श्रीवास सर एवं महिला सशक्तिकरण की प्रमुख श्रीमती अंजु धीमान एवं श्रीमती अंजु श्रीवास जी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।।

केक काटकर मीठा मुंह कर सभी को पहली ऑडी गाड़ी आने पर बिलासपुर टीम की तरफ से बधाई दी गई।। रवि भलावी एवं ऋषि भलावी ने बताया कि एम वाई एल संस्था ऑर्गेनिक संस्था के आज 8 वर्ष सफलता पूर्ण हो जाने एवं संस्था निरंतर अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार कर रही है संस्था का उद्देश्य हर घर शिक्षा हर घर स्वास्थ्य समृद्ध सशक्त बनाने के विजन को लेकर पूरे देश में कार्य कर रही है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक कर और आयुर्वेद को अपनाने तथा साथ ही डिजिटल तरीके से डायरेक्ट सेलिंग प्रोफेशन के माध्यम से स्वरोजगार प्रदाय करने का काम कर रही है जिसमें आज हम और हमारे देश की सरकार बेरोजगारी से निपटने के लिए इस क्षेत्र में बड़े बदलाव कानून ला चुकी है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना कैरियर बन सकता है अभी हाल ही में भारत सरकार ने स्वस्थ सक्षम भारत योजना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक डिजिटल शिक्षा पहल की है जिसका उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य पेशेवरों और चिकित्सा शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करना है।। छत्तीसगढ़ में हेल्थ वेलनेस के माध्यम से छोटी-छोटी संगोष्ठी कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आयुर्वेद न्यूट्रिशन एवं योग के माध्यम से अनेक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है कार्यक्रम में पोषण आहार विशेषज्ञ माध्वी चौरसिया हेल्थ कोच राहुल, विवेक,मिथलेश एवं सहित अन्य हेल्थ कोच की उपस्थिति रही।।
