शिक्षा क्षेत्र में नवीन व रचनात्मक कार्य के लिए *शिक्षा रत्न* से सम्मानित जितेन्द्र कुमार टेंगवर

बिलासपुर जिले के ग्राम मड़ई सीपत क्षेत्र के जितेन्द्र कुमार टेंगवर, पिता श्री नारद लाल टेंगवर को शिक्षा विभाग द्वारा जिला कोरबा,विकास खण्ड पोडी उपरोडा के प्राथमिक शाला-जाताडांड में पदस्थ जितेन्द्र कुमार टेंगवर को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षा,खेल-खेल मे शिक्षा व असहाय बच्चो की मदद करने तथा वहा के पालको को जागरूक व शिक्षित करने के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए *चिन्मय अलंकरण समारोह* मे शिक्षक सम्मान भाटापारा (रायपुर) मे 23 मार्च 2025 दिन रविवार को आयोजित किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि-भाटापारा के कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं कार्यक्रम के संस्थापक प्रकाश मोदी जी,अभिषेक मोदी व सुमन लता जैन के द्वारा जितेन्द्र कुमार टेंगवर को* शिक्षा रत्न*,से प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
