एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत महिलाओं के लिए 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट
*एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर (ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित) ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट उद्यमी (महिला) प्रशिक्षण अवधि 14.04.2025 से 18.05.2025* तक हेतु बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्रामीण बेरोजगार से आवेदन आमंत्रित किया जाता है I 35 -35 हितग्राहियों का चयन आवेदन की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा Iदस्तावेज आधार कार्ड , राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड ,स्वयं का बैंक पासबुक (समस्त 3 प्रति)फोटो 5 प्रति शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास आयु 18 से 45 वर्ष *पूर्णतःनिःशुल्क ,आवासीय,
भोजन तथा प्रशिक्षण के व्यवस्था के साथ पता एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी थाना के पास तुर्काडीह पुल के सामने बिलासपुर l सम्पर्क.9131741470,/
7477033935,/9617568368,/8817136256lhttps://forms.gle/hQyMCGbrWQECrNbz5 कृपया अपनी प्रतिक्रिया गूगल फार्म भर कर देंवेl l
