सूर्यवंशी समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान …सूर्यवंशी समाज एक जीवंत क्रियाशील और शिक्षित समाज -अमर अग्रवाल

बिलासपुर /सूर्यवंशी समाज एक जीवंत क्रियाशील समाज है समाज का विकास कैसे हो समाज तरक्की कैसे करें यह बैगर शिक्षा के असंभव हैं वही जो समाज आगे बढ़ता है तो निश्चित राष्ट्र निर्माण में समाज  का बड़ा योगदान रहता है  उक्त बातें शहर विधायक एवं पुर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सूर्यवंशी समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह में  बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा

उन्होंने बिलासपुर जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को  शुभकामनाएं देते हुए यह भी अपने उद्बोधन के माध्यम से कहा कि वे
जनता की आकांक्षाओं पर पूरा उतरे और जनआकांक्षाओं  को पूरा करते हुए जहाँ से आप चुने गए हैं

  वह के लोगों के दिल मे आपका सम्मान बडे और आपकी तरक्की हो और समाज का नाम रौशन करे ,आज 13 अप्रैल को लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में सूर्यवंशी समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का भव्य समारोह का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक रहे,वही कार्यक्रम में अपने उद्बोधन देते हुए श्री कौशिक ने कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ  में आपके मतदाता आपको निर्वाचित किये हैं आप उनके अपेक्षाओं को पूरा करें ,उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर जिले में लगभग जो 3 सौ जनप्रतिनिधी आये हैं तो यह समाज की जागरूकता का प्रमाण हैं

आज समाज ने करवट ली है और एक संगठित समाज के रूप में उभर कर सामने आया है इसके लिये मैं समाज को बधाई देता हूँ ।कार्यक्रम में उपस्थित अति विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह तखतपुर, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा सभी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सूर्यवंशी समाज की प्रशंसा की।आज कार्यक्रम में  सूर्यवंशी समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर डहरिया एवं महापौर पूजा विधानी, अति विशिष्ट अतिथि में पूर्व विधायक रामेश्वर खरे,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर एवं जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या,एवं सूर्यवंशी समाज शहर अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे  सामाजिक पदाधिकारी एवं पूर्व जिला पदाधिकारी मंचस्थ रहे। आज के कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार पत्रवानी, संचालक राम ग्राफिक्स  है ।कार्यक्रम में  सूर्यवंशी समाज के नवनिर्वाचित जिला, जनपद, पार्षद, सरपंच एवं उपसरपंचों का सम्मान उन्हें शाल श्री फल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

You missed