वंदना मल्टी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जाँच शिविर रविवार को…सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे परामर्श

बिलासपुर. शहर में प्रसिद्धि प्राप्त वंदना मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 11 मई दिन रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में सभी प्रमुख जाँच 300 रूपये सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा, जिसकी वास्तविक जाँच शुल्क 8000 रूपये है.

शिविर में एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) सीनियर कंसलेटिंग फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर उइके, एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच (न्यूरोसर्जन) डॉ. नीरज प्रसाद, एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन), (एमबीबीएस, डीएनबी) प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सृष्टि चतुर्वेदी गुप्ता उपस्थित रहेंगे. शिविर में अग्रिम पंजीयन कराने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें. मोबाइल नंबर -9713139750, 07089501234, 0775416003 पर पंजीयन करा सकते है. मरीज अपने साथ पुराने इलाज की पर्ची एवं पुराने रिपोर्ट साथ लेकर आवें. ज्ञात हो की मंगला चौक स्थित वंदना हॉस्पिटल में समय-समय पर एस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होते रहता है.
