बिलासपुर जीएसटी बार एसोसिएशन चुनावः अधिवक्ता सुरेश शुक्ला अध्यक्ष और प्रकाश सिंह ठाकुर बने सह सचिव…

बिलासपुर जीएसटी बार एसोसिएशन की द्विवर्षीय चुनाव 29 मई को तिफरा के जीएसटी ऑफिस में सम्पन्न हुआ , वर्ष 2025-26 व 2026 -27 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में 7 पदों के लिए उम्मीदवार सामने आए ,,चुनाव आयुक्त पंकज वर्मा भरत सोनचतरा खगेश चंद्राकर एमडी लईक के संरक्षण में यह चुनाव सम्पन्न कराया गया ,चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किये गए, वही चुनाव में सर्वसम्मति से अधिवक्ता सुरेश शुक्ला को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता रमेश आगरे व अधिवक्ता हिमांशु पुरोहित को जिम्मेदारी दी गई, सचिव पद के लिए अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद तंबोली व सहसचिव पद के लिए अधिवक्ता प्रकाश सिंह ठाकुर व कोषाध्यक्ष के लिए अधिवक्ता नटवरलाल शर्मा एवं सह कोषाअध्यक्ष के लिए अधिवक्ता अशोक सराफ को प्रचार सचिव पद के लिए लखन भक्तानी को जिम्मेदारी दी गई । इस चुनाव में कई बड़े अधिवक्ता व सदस्य शामिल हुए।
