अवैध प्लाटिंग एवं रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मंगला दीनदयाल के पार्षद समेत वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे …

बिलासपुर / मुख्य शहर के बाद अब नए जुड़े जो ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत वार्ड है इन वार्डो में भू माफियाओं की नजर लग गई है वही रेत माफियाओं ने कहर ढा रखा है । इसमें पंडित दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 13 में भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग समेत रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई को लेकर वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे रहे, इस संदर्भ में वार्ड पार्षद रमेश पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि भूमाफियाओं के द्वारा वार्ड 13 के हाउसिंग बोर्ड EWS टाईप मकान के पीछे एवं हाउसिंग बोर्ड जेबीटी परिसर के पीछे, MIG टाइप मकान के बीच वाले पूरे भाग सहित अमन विहार, यादव गली ,चढ्ढाबाडी , नया मोहल्ला, पाठ बाबा के आसपास शासकीय अनुमति प्राप्त किए बगैर धडल्ले से अवैध प्लाटिंग करके भूमि विक्रय किया जा रहा है साथ ही क्रेताओं को सभी सुविधाओं का झूठा आश्वासन देकर आनन फानन में भूमि विक्रय किया जा रहे हैं साथ ही वार्ड में रेत माफियाओं ने कहर बरपा रखा है इन रेत माफियाओं के द्वारा दिन-रात अवैध रूप से रेत उत्खनन कर डंप किया जा रहा है रेट माफियाओं ने पाठ बाबा आदर्श चौक से नदी की ओर ,धुरी पारा बस्ती से नदी की ओर इन जगहों से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टरों से परिवहन किया जा रहा है वही तेज गति और लगातार ट्रैक्टरों की आवा गमन से क्षेत्र वासियों को दुर्घटना होने का भय सताने लगा है इस संदर्भ में आज जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी को ज्ञापन देकर रेत माफियाओं एवं भू माफियाओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया गया है ।
ऐसे में देखना है कि मंगला वार्ड नंबर 13 दीनदयाल में चल रहे अवैध प्लॉटिंग एवं अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन का क्या रुख अख्तियार होता हैं और कब तक इन कालोनाइजरों और रेत माफियाओं पर कार्रवाई किया जाता है।।
