नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे …स्वच्छता दीदियों ने निष्ठा एप को हटाने का किया मांग

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जून 2025 को मुख्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे ,इन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि


1. प्रदेश के निकायो में शेष बचे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रिक्त पद पर, पद नही होने पर, पद स्वीकृत कर अतिशीघ्र नियमित करने का कष्ट करें।2. ठेकेदारी प्रथा को बंद कर नगरीय निकायों में राशि का दुरुपयोग को समाप्त करते हुए प्लेसमेंट कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान के साथ – साथ हरियाणा गवर्नमेंट की तर्ज पर नियमित करने की कार्रवाई की जाए।

3. स्वच्छता दीदी का 12/02/25 के निर्देशानुसार उन्हें साप्ताहिक अवकाश को निष्ठा एप में सुधार करते हुए अवकाश घोषित किया जाए न्यूनतम वेतन अधिनियम तहत अन्य सुविधा लाभ प्रदान किया जावे ।
4. अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगरीय निकाय के कार्य के अलावा अन्य कार्य ना कराया जावे। आपात की स्थिति में हमारे द्वारा कार्य करने से इनकार नही किया जाता किन्तु निर्धारित कार्य के अलावा अन्य एवं अतिरिक्त कार्य कराया जाता है। जिसका पारिश्रमिक भुगतान नही किया जाता है। अतिरिक्त कराये गये कार्य का पारिश्रमिक भुगतान करवाने का कष्ट करें
5. वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का पदोन्नत किया जाए तथा एकाकी पद पर पदोन्नति चौनल निर्धारित किया जाये।
6. नगर पंचायत नगर निगम नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों को दो-दो, तिन-तिन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा, जिसका मुख्य कारण निकाय के आर्थिक आवक को समाप्त किया जा रहा है जैसे स्टांप ड्यूटी शुल्क वाणिज्य कर आबकारी शुल्क बाजार ठेका आदि को कम किया जा रहा है या समाप्त किया जा रहा है जिसके कारण भुगतान नहीं हो रहा है आय का स्रोत बढ़ाने अलसलिए निर्देशित करने का कष्ट करें।
7. सभी शासकीय विभाग में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है खेद का विषय है, नगरीय निकायों में नहीं किया गया है। आपसे निवेदन है कि निकाय में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे।
8. बड़े-बड़े नगर निगम को जोन में विभाजन किया गया है, जोन आयुक्त के पद पर नगर पालिका सेवा के अधिकारियों को हि नियुक्त किया जावे जिससे अतिरिक्त आर्थिक भार पर भी रोक लगाई जा सके।
9. निष्ठा एप के माध्यम से उपस्थित की विसंगतियों को दूर करने बाबत्।
अ. कर्मचारियों के द्वारा दोनों समय निष्ठा लगाने के बाद भी तकनीकी खराबी के कारण निष्ठा नहीं लग पा रहा है दो टाइम निष्ठा लगाने के बाद भी कभी-कभी नहीं दिखता है नहीं लग पाता है या एक टाइम ही लग जा लगा पाता हैजिसके कारण वेतन काटा जा रहा है। निष्ठा एप को बंद किया जावे ।
ब. सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दैनिक वेतन कर्मचारी प्लेसमेंट कर्मचारियों स्वच्छता दीदी का मोबाइल नहीं होने कारण निष्ठा एप दूसरे के मोबाइल में लगाए जाने के कारण उपस्थित नहीं दर्शाता है जिसके कारण वेतन कट जा रहा है इसलिए निष्ठा एप को बंद करते हुए मैन्युअल उपस्थिति के आधार पर कर्मचारियों का भुगतान किया जाना उचित होगा।
वही स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों ने स्पस्ट रूप से बोला है कि अगर इसके बावजूद कही भी स्वच्छता दीदियों और किसी भी कर्मचारियों पर ज़्यादती किया जायेगा तो उसे बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
