पर्यावरण दिवस पर एसबीआई आरसेटी कोनी से निकली जागरूकता रैली, कृषि सखियों ने दिया हरियाली का संदेश*

बिलासपुर,5जून,2025/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)कोनी द्वारा एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बनाए रखने का संदेश दिया गया।

रैली में तखतपुर, मस्तूरी एवं बिल्हा विकासखंड की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” से जुड़ी कृषि सखी दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीदियों ने पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाई। हाथों में तख्तियां लिए और पर्यावरण से जुड़े नारों के साथ उन्होंने लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय दीप्ति मंडल, संकाय सदस्य पुरषोत्तम कहरा, वीडियोग्राफी ट्रेनर व असेसर रविन्द्र चोपड़ा, सहयोगी अरुण कुमार बंजारे एवं रमाशंकर मसराम, तथा नर्सरी व खेतीबाड़ी प्रशिक्षक दीनदयाल यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों ने प्रकृति से जुड़ने और संरक्षण की शपथ ली।
