3 महीनो के एक साथ PDS अनाज मिलने से सोसायटी संचालक हो रहे मालामाल …अवसर का ले रहे भरपूर लाभ।
बिलासपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली याने PDS के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन इस बार 3 महीने का एक साथ 105 किलो मिल रहा है इधर एक साथ तीन महीने के मिलने वाले चाँवल को लेकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान (सोसाइटी) संचालक के मोटी कमाई का एक साथ लॉटरी खुल गई है नाम न छापने के शर्त पर एक राशन कार्ड धारी ने बताया कि पिछले महीने तक जो सोसायटी संचालक चाँवल 20 से 22 रुपये ले रहै थे वह अब 16 रुपये के भाव मे चाँवल ले रहै है चुकी पहले ट्रेडिंग व्यापारी या सामान्य राशन दुकान में चाँवल को बेच या बदलकर अन्य राशन या बारीक चाँवल ले लेते थे वह भी अब कार्डधारकों से लेना बंद कर दिये हैं कार्यवाही का डर बताया जा रहा है लेकिन इन्ही सोसायटी संचालकों से सीधे तौर पर थोक में चाँवल मिलने से आसानी हो जा रहा है वही एक सोसायटी संचालक के कर्मचारी ने बताया कि 80 प्रतिशत कार्डधारी अनाज के बदले रुपये लेते है वही दूसरी जगह नही बिकने के कारण सोसायटी संचालकों मनमानी कर कम से कम दाम में खरीदी कर रहे है ।यह खेल पुर जिले के सोसायटी में चल रहा है वही शहर के लगभग सभी सोसायटीयो में यह घपलाबाजी खुले आम चल रहा है इतना सब कुछ होने के बावजूद खाद्य विभाग का इसकी जानकारी नहीं होना अपने आप मे ताज्जुब है
देखा जा रहा है कि अवसर के लाभ के तहत अन्य जगह PDS चाँवल नही बिकने की स्थिति में कार्डधारक औने पौने दाम में अपनी अपनी सोसायटी में ही नगदी रुपये ले रहे है जिसका भरपूर लाभ सोसायटी संचालकों को मिल रहा है ।
