Lord Jagannath’s Rath Yatra was carried out with great pomp in NTPC Sipat*

एनटीपीसी सीपत में भगवान जगन्नाथ की श्रद्धापूर्वक व भक्तिमय भाव से रथ यात्रा निकाली गई l इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया l सुबह भगवान जगन्नाथ की पूजा – अर्चना व हवन का आयोजन किया गयाl उसके बाद आकर्षक रूप से सुसज्जित भव्य रथ में भगवान जगन्नाथ को आसन पर विराजमान कर पूरे नगर परिसर में परिक्रमा कराया गया और परिक्रमा के उपरान्त भगवान जगन्नाथ को उनकी मौसी के घर विराजमान कराया गयाl रथ को खींचने के लिए पूरा उज्जवल नगर परिसर उमड़ पड़ाl परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पांडे तथा श्रीमती साधना पांडे अध्यक्षा संगवारी महिला समिति ने विधिवत रूप पूजा अर्चना की l रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के बावजूद भक्त जनों ने काफी उत्साह दिखायाl जय जगन्नाथ के जय घोष से उज्जवल नगर परिसर गूंज उठाl भगवान जगन्नाथ का आशीष पूरे एनटीपीसी सीपत पर बनी रहेl इसी मंगलकामना के साथ संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Lord Jagannath’s Rath Yatra was carried out with reverence and devotion in NTPC Sipat. This grand event was organized by the temple committee. In the morning, Lord Jagannath’s Puja-Archana and Havan were organized. After that, Lord Jagannath was seated on a seat in an attractively decorated grand chariot and taken around the entire city premises and after the circumambulation, Lord Jagannath was seated at his aunt’s house. The entire Ujjwal Nagar campus gathered to pull the chariot. Project head Mr. Vijay Krishna Pandey and Mrs. Sadhana Pandey, President of Sangwari Mahila Samiti, duly performed the Puja Archana. Despite heavy rains, devotees showed great enthusiasm during the Rath Yatra program. The Ujjwal Nagar campus echoed with the chants of Jai Jagannath. May the blessings of Lord Jagannath remain on the entire NTPC Sipat. With this good wish, Prasad was distributed after the evening Aarti ,,,।

You missed