ग्राम पंचायत खैरा के उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने रोजगार सहायक मनोज सोनी के अवैध वसूली को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा …कार्यवाही नहीं होने पर दिये आंदोलन की धमकी

बिलासपुर /रोजगार सहायक मनोज सोनी द्वारा प्रधात्तमंत्री आवास एवं मनरेगा में अवैध वसूली एवं फर्जी मस्टर रोल की जांच कराने को लेकर जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन ।
आज मंगलवार को ग्राम पंचायत खैरा (ड.) के पूर्व सरपंच ,उपसरपंच ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा ,वही ज्ञापन के माध्यम से बताया है

कि रोजगार सहायक मनोज सोनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में 5000/- पांच हजार रू. प्रति आवास के हिसाब से हितग्राही से अवैध वसूली कर चुका है। इनके द्वारा हितग्राही से धमकी पूर्वक अवैध वसूली किया गया है। राशि नहीं देने पर आवास का कार्य बीच में रोक दूंगा और दूसरी किस्त की राशि नहीं ढलवाऊंगा कहकर धमकी देता है साथ बोलता है कि जिसके पास शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।वही कहता है कि पिछली शिकायत में भी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका था।
उन्होंने आगे बताया है कि मनरेगा का मजदूरी भी आज तक नहीं मिला है। हम लोगों का प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो चूका है उसका मजदूरी की राशि अभी तक नहीं मिला है। रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरी की राशि को अन्य व अपने लोगों (करीबी) के नाम पर भरकर राशि निकलवा लिया है।वही
मनरेगा के तहत् नया तालाब गहरीकरण कार्य चल रहा है, जिसमें फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि आहरण अवैध वसूली किया है। जो व्यक्ति कार्य में नहीं गया है, उसका भी फर्जी मस्टर रोल में नाम भरा है।
रोजगार सहायक मनोज सोनी के द्वारा मनरेगा मजदूरो से अपना निजी कार्य स्वयं के खेत में खन्ती (गोदी) व खाद बिछाई कार्य भी कराया गया है।
महोदय पिछली शिकायत 2021 में रोजगार सहायक के विरूध फर्जी मस्टर रोल मिला था जिसमें अपने घर परिवार (मां, पत्नि, भांचा) का फर्जी मस्टर रोल भरा गया था। जांच में सही पाया गया था उसके बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाया। रोजगार सहायक के ऊपर में अधिकारी लोगों के साथ मिली भगत, पैसा लेन-देन में संलिप्त होने के कारण किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया। जिसकी पॉवती आवेदन पत्र के साथ सलग्न है। उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण रोजगार सहायक के द्वारा गांव वालों को आज भी धमकी दिया जाता है कि मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। रोजगार सहायक सरपंच पति/प्रतिनिधि के संरक्षण में कार्य में अनिमियता व फर्जी कार्य कर मनमानी कर रहै।
इन्होंने जिला कलेक्टर से ज्ञापन देते निवेदन किया है कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल रोजगार सहायक मनोज सोनी को पद से निष्कासित किया जावे। यदि समय के उपरांत उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो मनोज सोनी के द्वारा गवाह के ऊपर दबाव बनाकर बयान को बदलवा सकता है।आज ज्ञापन देने मुख्य रूप से
प्रमोद मोहिते, जोहितराम पंच,अनिल कुमार,अनिल,कुमार पंच
कौशिल्या,कौशिल्या,ज्योति कश्यप,अशोक कश्यप
,संतोष कुमार,संतोष कुमार
कृष्ण कुमार,कृषिन,सतोस भारद्वाज,राजेश मोरिले,राजेश मोडते,
शिवकुमार चौहान,शिव कुमार चौहान,अखिलेश,विनोद
विनोद,कृष्ण कुमार चौहान
मनेन्द्र,बरन,सुभाष,लक्ष्मण
,उमाशंकर मोहिते सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
