लोन के लिए चक्कर काटते परेशान दिव्यांग व्यक्ति  ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर  दी आत्महत्या की धमकी…

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: जिले के रतनपुर निवासी अनूप कुमार चौरसिया एक ऐसे दिव्यांग व्यक्ति हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर जीने को मजबूर हैं। अनूप कुमार चौरसिया 90% दिव्यांग हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ हैं।वही कुछ करने के नियत से वे

पिछले 1 साल से रतनपुर के सभी बैंकों में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें लोन नहीं मिल पाया है।उन्होंने बताया कि रतनपुर पंजाब नेशनल बैंक में उनकी बात बन गई थी, लेकिन इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने उनसे पैसा मांग लिया। अनूप कुमार चौरसिया के पास पैसा नहीं था, इसलिए उन्होंने देने से इनकार कर दिया।इतना ही नही बैंक के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर की बात भी नहीं मानी और दो बार आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनूप कुमार चौरसिया का कहना है कि अब उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

अनूप कुमार चौरसिया ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भले  चावल  ना मिले, लेकिन हमें रोजगार करने के लिए कम से कम हमारा लोन पास कर दिया जाता है तो मैं अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता हूं। पर दुखद बात है कि  सुशासन सरकार है, और सुशासन के अधिकारी हैं जो आम आदमी गरीब पर लोगों की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं।”

अनूप कुमार चौरसिया ने आगे बताया कि मेरी पत्नी झाड़ू-पोछा करके परिवार पाल रही है, लेकिन उनकी आय इतनी नहीं है कि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। अनूप कुमार चौरसिया का कहना है कि उनकी पत्नी अक्सर बीमार रहती है चूंकि वे किराए के मकान में रहते हैं।ऐसे में कई महीने किराये नही दे पाते ,

अनूप कुमार चौरसिया ने कलेक्टर कार्यालय आकर ज्ञापन देकर आत्महत्या की धमकी दी है और कहा है कि अगर उनका लोन पास नहीं हुआ तो वे जिला कलेक्टर के सामने आत्मदाह करके आत्महत्या करेंगे। अनूप कुमार चौरसिया ने जिला कलेक्टर बिलासपुर से अनुरोध किया है कि वे उनके लोन आवेदन को मंजूर करवाने में मदद करें।
इन्होंने बताया कि जिला विकलांग समाज कल्याण भी मदद नहीं कर रहा है और किसी प्रकार की कोई सहायता देने के लिए आगे नहीं आ रहा है विकलांग समाज कल्याण जाओ तो वहां अधिकारी कह देता है यहां से कोई लोन नहीं दिया जाता है ऐसे में उम्मीद किया जाए तो किस विभाग से की जाए।
अब देखना यह है कि अनूप कुमार चौरसिया की गुहार पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता हैं ।

You missed