प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में गड़बड़ी पर एफ आई आर दर्ज…
Bilaspur / प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में गड़बड़ी पर आवेदक सुनील कुमार तिवारी विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि राजेश सोनवानी, दिलीप पात्रे, रितेश श्रीवास द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रा) अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधा में हितग्राहीयों के स्थान पर अन्य अपात्र व्यक्तीयों के खाता नंबर व आधार नंबर का उपयोग कर कुल 6,70,000 (छः लाख सत्तर हजार) रूपये के भुगतान में अनियमित्ता बरतकर फर्जीवाडा व धोखाधडी करना पाये जाने पर प्रथम दृष्टया मे अपराध धारा 420, 34 भादवि / 318 (4), 3 (5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध कामयी कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया नकल आवेदन पत्र जेल है। कार्यालय जनपद पंचायत तखतपुर, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) क्र./2315/ज.पं./प्र.म.आ.यो (ग्रा.) / 2025 दिनांक 01/07/2025 प्रति, तखतपुर, श्रीमान थाना प्रभारी आरक्षी केन्द्र तखतपुर विषय- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधा में हितग्राहियों के खातों से गलत भुगतान करने, अनियमितता बरतने एवं फर्जीवाड़ा वाले 1 राजेश सोनवानी (आवास मित्र), 2 दिलीप पात्रे (पंचायत सचिव), एवं 03 रितेश श्रीवास (अस्थायी रोजगार सहायक) के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने बाबत्। संदर्भ-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर का पत्र क. 351 बिलासपुर दिनांक 25.06.2025 संदर्भित पत्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधा में हितग्राहियों के खाते में गलत भुगतान कर अनियमितता करने के आरोपियो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने निर्देशित किया गया है। जिसका अवलोकन किया गया अवलोकन पर से 1 राजेश सोनवानी आवास मित्र द्वारा हितग्राही 1 राजेश कुमार पिता कन्हैया के स्थान पर अपने स्वयं का खाता व आधार नं. देकर स्वयं हितग्राही बना है। हितग्राही 2 सरस्वती मरावी के स्थान पर सरस्वती वर्मन का खाता व आधार नं. देकर सरस्वती वर्मन को हितग्राही बनाया है। हितग्राही 03 रामफल पोर्ते जो पहले से मृत है के स्थान पर केहर सिंह श्रीवास के खाता व आधार नं. देकर केहर सिंह श्रीवास को हितग्राही बनाया है। हितग्राही 4 लैनी बाई पति जनक राम गंर्धव के स्थान पर रागिनी सोनवानी के खाता व आधार नं. देकर रागिनी सोनवानी को हितग्राही बनाया है। हितग्राही 5 सोनादेवी अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल के स्थान पर सरोजनी बंजारे के खाता व आधार नं. देकर सरोजनी बंजारे को हितग्राही बनाया है। एवं हितग्राही 06 गंगोत्री यादव जो पहले से मृत है के स्थान पर गंगोत्री पात्रे के खाता व आधार नं. देकर गंगोत्री पात्रे को हितग्राही बनाया है। इस तरह रोजेश सोनवानी के खाते में 1,20,000/- रू., सरस्वती वर्मन के खाते में 1,20,000/- रू., केहर सिंह श्रीवास के खाते में 95,000/- रू. रागिनी
सोनवानी के खाते में 96,000/- रु., सरोजनी बंजारे के खाते में 1,20,000/- रू. एवं गंगोत्री पात्रे के खाते में 1,20,000/- रू.
आवास के रकम डलवाकर कुल 6,70,000/- रूपयो का शासकीय राशि की अनियमितता बरतते हुए छल करना पाया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत बांधा के सचिव दिलीप पात्रे के द्वारा आवास मित्र राजेश कुमार सोनवानी का वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय राशि के साथ छल की जानकारी होते हुए भी साथ देते हुए निजी स्वार्थ के लिए वास्तविक हितग्राही 1 राजेश कुमार/कन्हैया, 2 सरस्वती मरावी / रामस्वरूप, 3 रामफल पोर्ते (मृत), 4 लैनी बाई/जनकराम गंधर्व, 5 सोना देवी अग्रवाल/प्रदीप अग्रवाल 6 गंगोत्री यादव (मृत) के स्थान पर 1 राजेश कुमार सोनवानी, 2 सरस्वती वर्मन, 3 केहर सिंह श्रीवास, 4 रागिनी सोनवानी, 5 सरोजनी बंजारे, 6 गंगोत्री पात्रे का ग्राम सभा में दिनांक 29-07-2020 से 13.09.2023 के मध्य गलत प्रस्ताव पारित कर शासकीय राशि की अनियमितता बरतते हुए छल करना पाया गया है। ग्राम पंचायत बांधा के आवास आबंटन में सम्पूर्ण जानकारी होने के बाद भी रितेश श्रीवास अस्थायी रोजगार सहायक / तत्कालिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा शासकीय राशि की अनियमितता एवं छल को जानते बुझते हुए भी वास्तविक हितग्राहियों के स्थान पर राजेश सोनवानी आवास मित्र एवं दिलीप पात्रे पंचायत सचिव के द्वारा गलत व्यक्तियों का पंजीयन एवं जियो टैग कर लाभ निजी स्वार्थ के लिए दिलाया गया है। जिसकी लिखित शिकायतों के आधार पर जिला पंचायत बिलासपुर से 03 सदस्यीय जॉच टीम द्वारा जांच उपरांत दोष सिद्ध पाया गया है। अतः 01 श्री राजेश कुमार सोनवानी, आवास मित्र बांधा, मो. नं. 91745-98962, 02 श्री रितेश श्रीवास कम्प्युटर ऑपरेटर, मो.नं. 78694-85414,03 श्री दिलीप पात्रे पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बांधा मो. नं. 93408-39238 के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की कृपा करे। सहपत्र सहपत्रो एवं जांच रिपोर्ट की सत्यापित प्रतिलिपि मेरे द्वारा पृथक से संलग्न की जायेगी। दिनांक 01.07.2025 सुनील कुमार तिवारी मोबाईल नं. 9993326385 विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर हस्ताक्षर अंगेजी में अस्पष्ट है।
