बिजली की मरम्मत कर रहा लाइनमैन को लगा करंट, खंभे से गिरकर हुई मौत..

बिलासपुर/सिविल लाइन क्षेत्र अंर्तगत मंगला में बिजली सुधार रहे निगम के लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से लाइनमैन खंभे से गिर गये। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, साथी जब तक उन्हें लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचते उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ,रात में पीएम नही नही हो सका ,
मंगला में रहने वाले  ईश्वर पटेल(45) पिता स्व,मेघनाथ पटेल निवासी मंगला धूरी पारा निगम के बिजली विभाग में लाइनमैन थे। शुक्रवार की उनकी ड्यूटी थी। शुक्रवार को ही मंगला नदी जाने वाले रास्ते नारायण टांडे वाली गली में  शिकायत मिलने पर बिजली सुधारने के लिए गए थे। साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर वे खंभे पर चढ़ गए। इसी दौरान उन्हें करंट का झटका लगा। इससे वे अनियंत्रित होकर खंभे से नीचे गिर गए। ऊंचाई से गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। साथियों ने उन्हें तत्काल  सिम्स अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की जानकारी निगम के अधिकारियों को दी।मौके पर पार्षद रमेश पटेल समेत आसपास के लोग एकत्रित हो गए थे ।और तत्काल लाइनमैन को सिम्स पहुचाया गया ।
इधर डाक्टरों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने शव का पीएम  के लिये मरचुरी में रख दिया गया है वही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।

You missed