शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में चल रहा 50 दिन में रकम दोगुना करने का गोरखधंधा …सैकड़ों लोगों ने अब तक करोड़ों रुपये लगा दिये

बिलासपुर / शहर में रकम दोगुना करने का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है ,ताज्जुब की बात यह है कि करोड़ों रुपये लोगो ने लगा दिया है और इस गोरख धंधे की जानकारी हवा की तरह फैल रही हैं पर अब तक प्रशासन को इसकी जानकारी नही है।
शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में ,अक्षय कुमार की फ़िल्म ,, हेरा फेरी ,,की तर्ज पर एक व्यक्ति ,जय-वीरू बनकर 50 दिन में रकम दोगुना करने का गोरखधंधा जोरों पर चला रहा है ,सैकड़ों लोगों ने लालच में आकर रकम दोगुना पाने के चक्कर में लाखों रुपये लगा दिये हैं , लोगो से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को रकम दोगुना मिल भी चुका है ,वही बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में इनसे जुड़ने पर या जोड़ने पर सदस्य बनाने पर इनसे रकम लगवाने पर एसी/बाइक और लाखों रुपये तक के उपहार दिया जा रहा है ,इस गोरखधंधे की जानकारी सिंधी कॉलोनी में लगभग सभी को हैं इतना ही नहीं शहर समेत आसपास क्षेत्रों से भी लोगों को जोड़कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगो से करोड़ों रुपये बटोर चुके है ,केवल कॉलोनी में ही दर्जनों लोगों ने इनको लाखों रुपये दे चुके है, वही इस गोरख धंधे का कॉलोनी के ही कुछ लोग विरोध में है जो दबी जुबान से अपने लोगों को सतर्क कर रहे है और लोग यह भी चाहते है कि जल्द से जल्द इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हो सके।
देखा जा रहा है कि शार्ट कट मे लखपति बनने के चक्कर में आकर लोग अपनी जमा पूंजी इन धोखाधड़ी करने वाले लोगों के पास लगा दे रहे हैं औऱ जब पूरी रकम गंवाकर ठगे जाते है तब शासन /प्रशासन पर निर्भर हो जाते है ,अब ऐसे में देखना है कि इसके बाद प्रशासन कितनी जल्दी इन डबल रकम करने वालों पर कार्यवाही करती हैं ताकि और भी लोग इनके चंगुल में जाने से बच सके।
