व्यापारी से 23 लाख की जबरन वसूली का आरोप, भाजपा पार्षद और उसके साथी पर एफआईआर की मांग,जान से मारने की धमकी से परिवार दहशत में ?…
बिलासपुर /शहर में एक व्यापारी द्वारा स्थानीय पार्षद और उसके सहयोगी पर जबरन वसूली और धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाए जाने से हड़कंप मच गया है। इंदिरा बिहार निवासी अयोध्या यादव ने अपने परिवार सहित
प्रेस क्लब पहुंचकर मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पार्षद अमित तिवारी और उनके साथी अभिषेक तिवारी ने उनसे 23 लाख रुपये की मांग की है, और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

इन्होंने बताया है कि मैं अयोध्या यादव उम्र-33 वर्ष पिता-श्री विष्णु यादव निवासी इंदिरा विहार, सरकण्डा बिलासपुर में रहता हूँ मैंने माह नवंबर 2020 में विष्णु दास खंडेलवाल का जरहाभाठा मंदिर चौक सुभाष काम्प्लेक्स स्थित दुकान स्टील फेब्रिकेशन का कार्य के लिये किराए में लिया था मेरे से पूर्व वह दुकान
अभिषेक तिवारी किराए में लेकर चला रहा था। मैंने अभिषेक तिवारी से बात किया तो उन्होनें अपना दुकान बंद करने का कथन किया तथा यह कहा कि, नया किरायेदार तथा नया अनुबंध निष्पादित करने में किराया बढ़ जाता है ऐसी स्थिति में आप किराये का अनुबंध मेरे अर्थात अभिषेक तिवारी के नाम पर ही रहने दे मैंने विश्वास पर उनके ही नाम पर दुकान रहने दिया तथा जो निर्धारित किराया राशि-6,500/- रूपये तय हुआ था। जो बाद में बढ़कर -10.000/- रूपये (दस हजार रूपये) तक हो गया था जिसे मैंने नियम अनुसार प्रतिमाह देता रहा ,वही उक्त किराया मैनें अभिषेक तिवारी के ही हाथों में दिया । मैं स्टील फेब्रिकेशन का समान अभिषेक तिवारी के सरजु बगीचा तेलीपारा स्थित
होलसेल से लेता रहा , जो वर्तमान में विगत 5 साल से बंद है वही बाद में रेट में अंतर आने की वजह से अन्य दुकानों से लेना प्रारंभ कर दिया ,चूंकि मेरा दुकान अच्छा चलने लगा तब अभिषेक तिवारी एवं तीन अन्य व्यक्ति मेरी दुकान में आये थे और मुझसे बेवजह विवाद करते हुए कहने लगे कि मेरे वजह से तुम लाखों रुपये कमा रहे हो और मुझसे ही होशियारी कर रहे हो मुझे 29 लाख रुपये दो मुझे काम है ,महोदय दो दिन बाद पुनः आकर 23 लाख की मांग करके हुज्जतबाजी करने लगे मैंने पूछा किस बात का पैसा देना है तब अभिषेक तिवारी के द्वारा बोला गया कि, मैनें तुम्हें दुकान दिया जिससे तुम उन्नति किये हो लाखों रुपये कमा रहे हो इसलिये मुझे 23 लाख दो और अभी नहीं दे सकते तो अपने मकान का कागजात देकर इकरारनामा निष्पादित करों ।और नही दोगे तो भविष्य में तुम और तुम्हारे परिवार पर जो भी विपत्ति आएगी उसका तू ही जिम्मेदार रहोगे , वही आयोध्या यादव ने बताया कि मैं सामान्य परिवार से बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति हूँ तथा स्टील फेब्रिकेशन के कार्य से अपने और अपने बाल बच्चों का परवरिश करता हूँ
इधर अभिषेक तिवारी के इस तरह के जबरिया वसूली की धमकी से अत्यंत भयभीत हूँ मैंने इस धमकी की जानकारी अपने परिवार को भी दी है जिस वजह से मेरा पूरा परिवार एक अंजाने डर से बेहद भयभीत है मेरी पत्नि बच्चों को स्कूल तक भेजने से डरती है ,
मैंने अभिषेक तिवारी का किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं चाहता उसके बाद भी मुझे कई बार बेवजह उठवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वही अभिषेक तिवारी का भाई वार्ड नं 32 शहीद विनोद चौबे अमित तिवारी भाजपा पार्षद हैं जो थाने में मुझे बुलाकर धमकी देता हैं ,और बोलता है कि मैं किसी से नही डरता ,हमारा मंत्री विधायक से नजदीकी संबंध है ।
अयोध्या यादव ने बताया कि मेरा आज तक किसी से कोई दुश्मनी नही है अगर भविष्य में मेरे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अगर कुछ भी अनहोनी होती हैं तो उसका पूरा जिम्मेदार अमित तिवारी और अभिषेक तिवारी की ही होगी ,
अयोध्या यादव ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक से दो दिन पूर्व अपने परिवार के साथ मिलकर न्याय के लिये गुहार लगाया है उन्होंने निवेदन किया है कि, भाजपा पार्षद अमित तिवारी एवं अभिषेक तिवारी के विरूद्ध दैहिक शोषण, मानसिक शोषण, जान से मारने की धमकी देने पर एफआईआर करके उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील और गंभीर मामले में क्या रुख अपनाता है। क्या पीड़ित को समय रहते न्याय और सुरक्षा मिल पाएगी, या फिर राजनीतिक दबाव के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

