भाजपा पार्षद रंगा नादम ने डियूटी में कार्य कर रहे निगम के सहायक राजश्व निरीक्षक से की मारपीट की कोशिश ,,दिया जान से मारने की धमकी …घटना की एफआईआर की मांग

बिलासपुर /श्याम टाकीज ज़ोन क्रमांक 5 में उस समय खलबली मच गया जब बीजेपी पार्षद रंगा नादम ने डयूटी कर रहे मनीष कुमार उपाध्याय जो कि निगम में सहायक राजश्व निरीक्षक है इन्हें गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये , वही जान से मारने तक की धमकी दे डाली,इतना ही नहीं पार्षद द्वारा कर्मचारी को विभाग से भगा भी दिया गया ,

इस घटना के बाद विभाग में दहशत का माहौल है ,वही घटना की जानकारी जिला कलेक्टर समेत निगम आयुक्त एवं संबंधित थाने में दे दिया गया है इस संदर्भ में मनीष कुमार उपाध्याय ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि आज दिनांक – 09/08/2025 को वार्ड 33 के पार्षद – रंगा नादम के द्वारा जोन कार्यालय जो क्रमाक – 05 में कार्यालय में आकर गाली- गलौज कर मुझे जान मारने की धमकी दी गई एवं समस्त स्टाफ के सामने जाम जानबूझकर राशन कार्ड हेतू पैसा मांगले भी का गलत इल्जाम लगाकर मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया एवं मारने की कोशीश भी गई। पूरे कार्यालय के सामने हल्ला कर भगाया गया ,
कार्यालय में रंगा नादम के सहायक सहायक द्वारा प्रतिदिन थोक में राशन कार्ड लाकर मुझे बिना भौतिक सत्यापन के हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया गया। जब मैंने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया तो मुझ पर गलत इल्जाम लगाकर मुझसे गाली गलौज कर मारने प्रयत्न किया गया। वही इन्होंने बताया है कि

भविष्य में किसी भी प्रकार की मुझे क्षति या जानहानि होती है तो उसके सम्पूर्ण जिम्मेदार रंगा नादम की होगी , जिसके कारण मैं मानसीक रूप से परेशान हूँ
अतः महोदय जी से निवेदन है कि कि भविष्य में मुझे राशनकार्ड का कार्य ने करवाया जाये एवं उचित से उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस घटना की जानकारी
स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ में भी दे दिया गया है ।देखना है कि उक्त घटना के बाद किये गये शिकायतों पर क्या कार्यवाही किया जाता हैं।
